अयोध्या राम मंदिर में हो रही ‘धनवर्षा’, दिन में दो बार खोली जा रही हैं दान पेटियां

अयोध्या राम मंदिर में हो रही ‘धनवर्षा’, दिन में दो बार खोली जा रही हैं दान पेटियां

दान गिनने के लिए 14 कर्मचारी तैनात

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार धनवर्षा हो रही है। रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। रामभक्त जिस बड़ी संख्या में दानपेटी में दान कर रहे हैं, उसे गिनने के लिए 14 लोगों को लगाया गया है। राम मंदिर में न केवल दानपेटी में ही रामभक्त दान दे रहे हैं, बल्कि कंप्यूटरीकृत काउंटरों पर भी दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं। राम मंदिर में धनवर्षा इस कदर हो रही है कि दिन में कई बार दानपेटियों को खाली किया जाता है और दान के पैसों को गिनने के लिए बैंक के 11 स्टाफ और 3 मंदिर के कर्मचारी शामिल होते हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, 22 जनवरी से 1 फरवरी तक राम मंदिर में मौजूद दान पेटियों में रामभक्तों की ओर से 8 करोड़ रुपए से अधिक दान आए हैं, जबकि करीब 3.50 करोड़ रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास बड़े-बड़े आकार की चार दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं। रामभक्तों के चंदे से ये दान इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं। रामभक्तों के चंदे से दान पेटियां जल्दी भर जाती हैं, जिसे दिन में कम से कम 2 बार खाली करनी पड़ती है।

ऊपरी मंजिल पर राम ‘दरबार’ का काम जल्द शुरू होगा

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल पर भगवान राम के ‘दरबार’ का काम जल्द शुरू होगा, जो दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। मंदिर में 795 मीटर लंबे परकोटे का निर्माण कार्य चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में सप्त मंडपम भी बनाए जाने हैं। सप्त मंडल में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी व माता अहिल्या के मंदिर बनाए जाएंगे। परिसर की सभी सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण लगाने के काम, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का शेष काम रामनवमी से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

हनुमान गढ़ी के लड्डू को मिलेगा
जीआई टैग

अयोध्या जिले का पहला जीआई टैग हनुमान गढ़ी के लड्डू को मिलने वाला है। इससे पहले अयोध्या जिले में भी कभी किसी प्रोडक्ट के लिए जीआई टैग एप्लीकेशन तक नहीं दिया गया था। बनारस के 23 उत्पादों को जीआई टैग दिलाने डॉ. रजनीकांत ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझसे कहा था कि जीआई टैग को लेकर अयोध्या के बारे नहीं कुछ सोच रहे हैं। इसके बाद से अयोध्या में हनुमानगढ़ी के लड्डू को जीआई टैग दिलाने की तैयारियां की गईं और जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी

Back to top button