गोण्डा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट दो की मौत, 5 घायल
गोण्डा जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर-उमरी रोड पर एक घर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट के चलते दिवार ढह गयी। जिसमे दो लोगों की मौत और पांच लोगो के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मौके तरबगंज एसडीएम सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है पुलिस की माने तो घर के अन्दर पटाखा बनाते समय विस्फोट से घटना घटी है। सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया है।