तस्करी से पहले 12 करोड़ का सांप का जहर बरामद, एक गिरफ्तार
आज कोर्ट में पेशी कर आरोपी को लिया जायेगा रिमांड
सिलीगुड़ी: बीएसएफ ने दक्षिण दिनाजपुर के हिली सीमा क्षेत्र से 12 करोड़ टका का सांप का जहर बरामद किया है। बीएसएफ ने भारत में कंटीले तारों के निकट तस्करी से पहले सांप के जहर से भरा एक जार बरामद किया। बरामद सांप के जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 12 करोड़ रुपया बताया गया है। घटना में एक व्यक्ति को बीएसएफ ने पकड़ लिया। गिरफ्तार तपन अधिकारी (50) है। उसका घर हिली के त्रिमोहिनी में है। बीएसएफ की 61 बटालियन के जवानों ने भीमपुर बीओपी के उत्तरी जमालपुर इलाके में कंटीले तार के पार एक व्यक्ति के घर से सांप के जहर से भरा एक जार बरामद किया। तपन अधिकारी काफी समय से वहां किराये पर रह रहे हैं। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, वह व्यक्ति जहर की देखभाल का जिम्मा लिया था। इस दिन बीएसएफ द्वारा बरामद किये गये सांप के जहर और हिरासत में लिये गये व्यक्ति को बालुरघाट वन विभाग को सौंप दिया गया उन्हें कल बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया जाएगा. कोर्ट के आदेश पर सांप को जहर परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जाएगा। इस बात की जांच की जा रही है कि इस चक्र में कोई और भी शामिल है या नहीं। रिपोर्ट अशोक झा