सिक्किम में मेले के पास खड़ी तीन कारों से एक दूध का टैंकर टकराया, तीन की मौत, 20 घायल
सिलीगुड़ी:
सिक्किम के रानीपूल में एक मेले में बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा शनिवार (10 फरवरी को हुआ। हादसे में मेले के पास खड़ी तीन कारों से एक दूध का टैंकर टकरा गया। इस टक्कर की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। गंगटोक के डीएम तुषार निखारे ने जानकारी दी है कि 10 फरवरी 2024 की शाम करीब साढ़े सात बजे रानीपुर में लगे मेले में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान एक ट्रक वहां घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। टैंकर की चपेट में कई लोग आ गए।टक्कर बहुत भयानक थी। कारें उड़ गईं। उसके नीचे कई लोग आ गए। सीसीटीवी फुटेज में इस घटना का भयावह मंजर दिख रहा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मिल्क टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। घायलों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गंगटोक के जिलाधिकारी तुषार निखारे ने हादसे की पूरी जानकारी दी।
हादसे में तीन की मौत, 20 घायल
डीएम तुषार निखारे ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे रानीपूल में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान एक टैंकर वहां घुस गया, जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई। लगभग 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
सिक्किम सरकार ने की मुआवजे की घोषणा :हादसे के वक्त मेला मैदान लोगों से भरा हुआ था क्योंकि वहां तंबोला खेल चल रहा था। दूध के टैंकर पर साइड में सिक्किम मिल्क यूनियन का लेबल लगा हुआ था। सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मामले की जांच जारी है। रिपोर्ट अशोक झा