जमीनी स्तर पर मिले योजनाओं का लाभ-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
बस्ती गजेटियर का मुख्य सचिव ने किया लोकार्पण
जल्द ही एक बिलियन डॉलर होगी यूपी की इकोनॉमी
उप्र बस्ती जिले में आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया है कि वह पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। सेवाओं में तकनीक का प्रयोग बढ़ा है। आम लोगों के जीवन में सुधार दिखाई दे रहा है। अधिकारी प्रतिदिन 10 से 12 बजे कार्यालय में बैठ कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ में हो रहा है। सेरेमनी को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी जनपदों में पहले से स्थापित तथा नए उद्योगों के उद्यमियों को दिखाई जाए। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार हुआ है और हम निश्चित रूप से एक बिलियन डॉलर की इकोनॉमी तैयार करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि खेती में भी डिजिटल प्रयोग बढ़ा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा स्वयं उनके ओर से नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है। डीएम व एसपी ग्राउंड लेवल पर इसका लाभ लोगों को दिलाना सुनिश्चित करें। मंडल के तीनों जनपदों में कृषि उद्यान, मत्स्य एवं पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसको विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर भेजें। निकट भविष्य में लोकसभा के निर्वाचन होने हैं। कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील निर्वाचन होगा। अभी से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दें।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि केले की खेती के लिए टिशु कल्चर को बढ़ावा देने तथा किसानों को क्षेत्रीय भ्रमण कराना चाहिए। सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाकर जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। मुख्य सचिव ने बखिरा झील में सिंघाड़ा और मखाना की खेती करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने कहा कि 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ में हो रहा है। सेरेमनी को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी जनपदों में पहले से स्थापित तथा नए उद्योगों के उद्यमियों को दिखाई जाए। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार हुआ है और हम निश्चित रूप से एक बिलियन डॉलर की इकोनॉमी तैयार करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि खेती में भी डिजिटल प्रयोग बढ़ा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा स्वयं उनके ओर से नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है। डीएम व एसपी ग्राउंड लेवल पर इसका लाभ लोगों को दिलाना सुनिश्चित करें। मंडल के तीनों जनपदों में कृषि उद्यान, मत्स्य एवं पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसको विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर भेजें। निकट भविष्य में लोकसभा के निर्वाचन होने हैं। कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील निर्वाचन होगा। अभी से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दें।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि केले की खेती के लिए टिशु कल्चर को बढ़ावा देने तथा किसानों को क्षेत्रीय भ्रमण कराना चाहिए। सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाकर जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। मुख्य सचिव ने बखिरा झील में सिंघाड़ा और मखाना की खेती करने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए मंडल की भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक तथा पौराणिक महत्व से अवगत कराया। आईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि कावड़ यात्रा आयोजन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। जनसुनवाई व आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में परिक्षेत्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम बस्ती अंद्रा वामसी ने बताया कि मुकदमों के निस्तारण, 1185 ग्राम पंचायत में मत्स्य के साथ केले की खेती, 250 अमृत सरोवर, 14 लर्निंग लैब, अटल आवासीय विद्यालय, डिजिटल क्रॉप सर्वे, कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लाभार्थियों को 13.60 करोड़ रुपये वितरित कर उपलब्धि हासिल की गई है। डीएम संतकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बखिरा झील को विकसित किया जा रहा है। डीएम सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल ने बताया कि जनपद में केले के रेशे से डलिया तथा चप्पल बनाई जा रही है।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बस्ती गजेटियर का लोकापर्ण किया। इसके पूर्व उन्होंने डीएम आवास स्थित शिव मंदिर परिसर में बेल के पौधे का रोपण किया।इस मौके पर एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, संतकबीरनगर के सत्यजीत गुप्ता, सिद्धार्थनगर की प्राची सिंह, सीडीओ जयदेव सीएस, जयेंद्र कुमार, संत कुमार, एडीएम कमलेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, संयुक्त विकास आयुक्त पीके शुक्ला, सीआरओ संजीव ओझा, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी आदि उपस्थित रहे।