प्रयागराज में अवैध बालू और रवना के नाम पर हो रही है वसूली
अवैध बालू और रवना के नाम पर हो रही है वसूली
प्रयागराज । यमुना पार और कौशांबी में जमकर बालू खनन यमुना नदी से किया जा रहा है वही करेली थाना अंतर्गत मदारीपुर, तारापुर, जलालपुर मे जेसीबी द्वारा अवैध बालू खनन का कार्य किया जा रहा है वही बड़ी-बड़ी नावो से अवैध तरीके से बालू को यमुना नदी से दूसरी ओर पहुंचाया जा रहा है इतना ही नहीं अवैध पर्ची पर 15 सौ रुपए ट्रेक्टर ,25 सौ रुपए छह चक्का ट्रक और 35 सौ रुपए 10 चक्का ट्रक की अवैध वसूली की जाती है स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसमें गांव के कई हिस्ट्रीशीटर बदमाश सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़कर काम कर रहे हैं और पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है अवैध तरीके से हो रही बालू खनन को जिला और पुलिस प्रशासन कारवाई करें