बस्ती जिले के छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया परचंम

बस्ती जिले के छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया परचंम

उप्र बस्ती जिले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जेईई मेन 2024 प्रथम सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने पर जिले के कई विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
प्रैक्सिस विद्या पीठ के डायरेक्टर प्रशांत पांडेय ने बताया कि संस्था के 24 छात्र-छात्राओं ने 98 पर्सेंटाइल तक प्राप्त किया है। जिसमें अनमोल अग्रहरी को 98.3 ,ऋषभ दूबे 97.3, दिव्यांष त्रिपाठी को 95.75 , अम्मान अहमद को 95.6,अरूण शंकर पांडेय 93.6 ,तन्मय तिवारी 88.74 , मो. अहमद को 8.74 रंजन त्रिपठी 88.05 , आदित्य त्रिपाठी 86.97,रूद नरायण पांडेय 86.92, जगदीष प्रसाद गुप्ता 81.37, आनन्द रतन गौतम को 79, मो. कैफ को 76, आकाश चैधरी75.17, सुगम चतुर्वेदी 75, अभिषेक पासवान 73.76 पसेंटाइल प्राप्त किया है।
वही श्रीराम पाब्लिक स्कूल के उमंग कसौधन 97.56,अटल चौरासिया 98.7 और सौरभ शर्मा को 85 पसेंटाइल मिला है।

लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र गौरव शुक्ला 97.83, हर्षित वर्मा 97.45 फैजान सिद्दीकी 93.93,अंतरिक्ष गुप्ता 90.43 परसेंटाइल हासिल किया है।
आरसीसी पाब्लिक स्कूल के शिवम चौधरी 99.58,रिचा चौधरी, 92.6 प्राप्त किया। एक निजी संस्थान के श्रेयांश पांडेय93.47,संस्कार गुप्ता 90.68 हासिल किया है। वही प्रबंधक प्रशांत पांडेय , शैलेष चौधरी और लिटिल फ्लावर के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को माला पहनाकर और मिष्ठान खिला कर उनका उत्साह वर्धन किया।

Back to top button