नक्सलबाड़ी लालपुल शिवशक्ति मंदिर का उद्घाटन 22 को

– 18 से शुरू होगा मंडप पूजा और 19 को भव्य कलश यात्रा और जलाधिवास
सिलीगुड़ी : कभी बम गोली और नक्सली आंदोलन के लिए सुर्खियों में रहा नक्सलबाड़ी इन दिनों मंदिर की घंटी और शंख ध्वनि से गूंज रही है। इसी कड़ी में नक्सलबाड़ी लालपुल शिवशक्ति मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इसका उद्घाटन 22 को विधि विधान से उद्घाटन होगा। मंदिर का निर्माण पूर्व डीएसपी विजय सिंह अपने परिवार नूतन सिंह, अजित सिंह, प्रेम सिंह एंव विवेक आदित्य सिंह के देखरेख में संपन्न कराया है। मंदिर उद्घाटन को लेकर विजय सिंह ने बताया कि उद्घाटन को लेकर 18 फरवरी रविवार को मण्डप एवं बेदी पूजन कलश यात्रा एवं 19 को जलाधिवास 20 व 21 फरवरी को पुष्याधिवास एवं पूजा पूजा पाठ एवं प्राण-प्रतिष्ठा दिनांक 22.02.2024, बृहस्पतिवार शोभा यात्रा विज्ञह-स्थापना, रुद्राभिषेक, उद्घाटन एवं प्रसाद-वितरण होगा। भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से इस क्षेत्र के लोगों को शिव मंदिर की चाहत थी। लोगों की आशाओं को पूरा करने के लिए पूर्वजों की कृपा से इसे तैयार करने का हिम्मत जुटा पाया हूं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button