बस्ती जिले में पाक कला प्रतियोगिता में रसोइयो ने दिखाई प्रतिभा

बस्ती जिले में पाक कला प्रतियोगिता में रसोइयो ने दिखाई प्रतिभा

उप्र बस्ती जिला में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को जिला स्तर पर रसोइयां पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद़्घाटन डीआईओएस जगदीश शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता में 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र के कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को भोजन के स्वाद, प्रदर्शन, पौष्टिक तत्व, भोजन पकाने के तरीके पर 55 अंक पर सह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके निर्णायक समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, प्रवक्ता गृह विज्ञान राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज प्रतिष्ठित होटल का एक कुक, स्वास्थ्य अधिकारी महिला चिकित्सालय बस्ती तथा राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 10 बच्चे निर्णायक समिति में रहे। निर्णायक मंडल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरहा की सुभावती प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय देवमी बनकटी की मीरा देवी द्वितीय स्थान और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरिहवा नगरक्षेत्र के लल्लन प्रसाद और बस्ती के मालती देवी को तृतीय स्थान मिले। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में 35सौ , द्वितीय 25 सौ और तृतीय पुरस्कार 15 सौ रूपया दिया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों का सांत्वना पुरस्कार के रूप में 300-300 रूपये दिए गए। कार्यक्रम में बीएसए अनूप कुमार तथा जिला समन्वयक अमित कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शुक्ल कोस्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर जिला समन्वयक अमित कुमार सोनी, राजेश कुमार प्रजापति, स्वप्निल श्रीवास्तव, एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय, अम्बिका पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, ज्ञान उपाध्याय, आनन्द प्रताप सिंह, गौरव त्रिपाठी, सिद्धान्त कुमार, अनिल यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button