सोते रहा परिवार 32 लाख के गहने व नकदी उठा ले गए चोर
सोते रहा परिवार 32 लाख के गहने व नकदी उठा ले गए चोर
उप्र बस्ती जिले में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। चोरों ने पैकोलिया थानाक्षेत्र के बभनान के वार्ड नंबर दो शिवाजी नगर को निशाना बनाया। यहां दो घरों में घुसे चोरों ने लगभग 32 लाख रुपये के जेवरात समेत सवा लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं आधा दर्जन घरों की छत पर चोरी के मकसद से चढ़े, लेकिन परिवारीजनों के जगने से घर के अंदर नहीं घुस सके। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित रात भर पैकोलिया पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस टीम ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। सूचना पर पीआरबी गौर 5515 पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर चली गई।
बभनान नगर पंचायत के शिवाजी नगर में शनिवार की देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव निवासी रामगोपाल सिंह ने तहरीर में बताया है कि वे इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और उनका छोटा भाई अनिल कुमार सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने भाई के कमरे में रखी आलमारी के मेन व सेफ के लॉक को तोड़कर भाई की पत्नी अभिलाषा सिंह और उनकी पत्नी सुधा सिंह के सोने-चांदी के सभी जेवरातों व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इसके अलावा 90 हजार रुपया नकद और एक मोबाइल चोरी कर ले गए।
दूसरी घटना में इसी गांव के चंद्र किशोर सिंह के घर हुई। उन्होंने तहरीर में बताया है कि उनके छोटे भाई राज किशोर सिंह दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। चोर छत के रास्ते सीढ़ी से घर में दाखिल हुए और भाई के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर रखी अलमारी के सेफ को तोड़कर करीब दो लाख रुपये के जेवरात व 10 हजार रुपया नकद चुरा ले गए। थानाध्यक्ष पैकोलिया रामफल चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक एजाज अहमद के साथ पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम भेजी गई है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणो का आरोप है कि थाना पैकोलिया का सीयूजी नंबर बंद था। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष पैकोलिया एजाज अहमद के व्यक्तिगत नम्बर पर सम्पर्क करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। अगर समय रहते पुलिस सक्रिय होती है तो शायद चोरों को पकड़ लिया जाता। इस बाबत थानाध्यक्ष पैकोलिया रामफल चौरसिया ने बताया कि पुलिस कर्मियों की संख्या कम होने के कारण रात्रि गस्त बीट में रेंडम में लगाई जा रही है।