कोतवाली पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार
v
उप्र बस्ती जिले के शहर के बड़ेवन एसबीआई शाखा के सामने 20 अक्तूबर को प्रापर्टी डीलर के साथ हुई 2.85 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना को आंबेडकरनगर के गिरोह ने अंजाम दिया था। बृहस्पतिवार को गिरोह के तीन टप्पेबाजों को कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 17 हजार 300 रुपये नगद व दो बाइक बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह में 11 सदस्य हैं, जो जिले के अलग-अलग स्थानों पर टप्पेबाजी व चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में ऐसी तीन अन्य घटनाओं के बारे में भी खुलासा हुआ।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आंबेडकरनगर से 11 बदमाशों का गिरोह कुछ महीने से शहर में सक्रिय था। उन लोगों ने 20 अक्तूबर को बैंक रुपये निकालकर लौटे प्रापर्टी डीलर अवधेश निवासी केंवचा थाना कलवारी की बाइक में बड़ेवन कोर्ट एरिया एसबीआई बैंक शाखा के सामने टक्कर मार दिया। उनके साथ दूसरी बाइक से पीछे से आए अन्य टप्पेबाजों ने टक्कर मारने वाले टप्पेबाज की बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक गिरने के बाद भीड़ जुट गई, इसी बीच बाइक के बैग में रखे 02 लाख 85 हजार रुपये निकाल ले गए थे। एसपी ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए कोतवाल शशांक शेखर राय की टीम के अलावा स्वाट टीम को लगाया। इन टीमों ने मुखबिरों के जरिए आसपास के जनपदों में हुई टप्पेबाजी की घटना में पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। जिसमें पता लगा कि आंबेडकरनगर के टप्पेबाज इन दिनों सक्रिय हैं। मुखबिरों की सूचना पर बृहस्पतिवार को शहर के अमहट पुल के शराब की दुकान के पास से दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मोनू, अर्जुन व विनोद निवासी शाहपुर थाना जलालपुर आंबेडकरनगर बताया। तीनों ने प्रापर्टी डीलर के साथ टप्पेबाजी की घटना को कबूल किया।