बीएचयू में छात्राओं के लिए परिसर बस सेवा आरंभ, प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक बस सेवा
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्राओं की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर बस सेवा आरम्भ की गई है। यह बस प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक महिला महाविद्यालय से श्री विश्वनाथ मंदिर के बीच चलेगी व कन्या छात्रावासों से होकर गुजरेगी। यह बस महिला महाविद्यालय से सायं 7 बजे, रात्रि 8 बजे, तथा रात्रि 9 बजे आरंभ होगी व त्रिवेणी कॉम्पलेक्स, कामकाजी छात्रावास, पावगी छात्रावास, न्यू पीएचडी गर्ल्स छात्रावास, डॉ0 जेसी बोस व कुन्दन देवी छात्रावास, नवीन गर्ल्स छात्रावास, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र छात्रावास से गुजरते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर होते हुए महिला महाविद्यालय पहुंचेगी। वापसी में यह बस सायं 7.30 बजे, रात्रि 8.30 बजे तथा रात्रि 9.30 श्री विश्वनाथ मंदिर से आरंभ होकर कन्या छात्रावासों से होते हुए महिला महाविद्यालय पहुंचेगी।