हल्द्वानी में वनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली।उत्तराखंड के हल्द्वानी में वनभूलपुरा हिंसा के सिलसिले में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस महानिरीक्षक एवं प्रदेश के पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया है कि वनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार ने अभियुक्त अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। जबकि DIG कुमाऊं ने पांच हजार और SSP नैनीताल ने ढाई हजार का ईनाम पुलिस पार्टी को देने की घोषणा की। बनभूलपुरा हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली से आज गिरफ्तार हुए मलिक की कुर्की पहले ही हो चुकी है। बीते आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद मालिक की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में नैनीताल पुलिस द्वारा गठित छह पुलिस टीमें उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही थी ।
पुलिस महानिरीक्षक व प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने वनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने का खंडन किया है। शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने वनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। उत्तराखंड पुलिस “मित्र पुलिस” के अपने ध्येय पर बहुत गर्व करती है। कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान हम कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों विशेषकर महिलाएं और बच्चे के साथ शिष्टाचार, स्नेह और सम्मान का व्यवहार करते हैं।

Back to top button