मेंहदावल में सभासद के पिता की मौत होने पर सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन पुलिस से नोकझोंक

मेंहदावल में सभासद के पिता की मौत होने पर सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन पुलिस से नोकझोंक

उप्र संतकबीरनगर के मेंहदावल तुलसीपुर में एक माह पूर्व हुए मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत के मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान धनघटा खलीलाबाद मार्ग आधे घंटे जाम रहा। पुलिस से नोक-झोक भी हुई। प्रदर्शन का वीडियो बना रहे कांस्टेबल का मोबाइल महिलाओं ने तोड़ दिया। इसके अलावा पुलिस को दौड़ाने का भी प्रयास किया। ग्रामीण घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। कई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए। एएसपी के आश्वासन पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

कस्बे के तुलसीपुर मोहल्ले में बीते 25 जनवरी को नगर पंचायत द्वारा अलाव के लिए लकड़ी गिराई जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले की सभासद उत्तरा निषाद के भाई देवव्रत के साथ मोहल्ले के ही गंगाराम निषाद ने दुर्व्यवहार कर दिया। जिसपर देवव्रत के पिता रामानंद साहनी (72) ने गंगाराम से पूछताछ किया तो वह भड़क गए। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रामानंद की पिटाई कर दी। इसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को इलाज के दौरान रामानंद की मौत हो गई। मामले में मेंहदावल पुलिस ने तहरीर मिलते ही गंगाराम निषाद, जालंधर, राजन व अरविंद के खिलाफ मारपीट व प्राण घातक हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया। नगर पंचायत के चुनाव में वादी व प्रतिवादी ने उसी वार्ड से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। तनाव पूर्ण स्थिति देख अधिक संख्या में तुलसीपुर मुहल्ले व आस- पास क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र राठौर, एसडीम अरूण कुमार , प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र सहित बेलहर,बखिरा सहित अन्य थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। इसी बीच परिजनों के साथ गांव के लोग मृतक का शव लेकर मेहदावल-खलीलाबाद वाले सड़क की तरफ पर बढ़ने लगे। जिससे लागों में अफरा – तफरी फैल गई। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोक -झोंक के साथ झड़प हुआ।

मोहल्ले के लोग आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाराम निषाद के गिरफ्तारी की मांग करते हुए मेंहदावल खलीलाबाद मार्ग को जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन चला। अधिकारियों द्वारा मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और हंगामा करने लगे। दोपहर में लगभग एक बजे तक हंगामा चलता रहा । परिजन तथा गांव के लोग दाह संस्कार करने को तैयार नहीं रहे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पहले पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले और जेल भेजें तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दे, तब दाह संस्कार किया जाएगा। इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उप जिलाधिकारी अरुण कुमार की उपस्थिति में परिजनों से बात की । नामजद सभी आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। दर्ज किए गए मुकदमें में गैर इरादतन हत्या की धारा के बढ़ोतरी की । यथासंभव शासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की बात कही। एडीएम ने भी अपर पुलिस अधीक्षक के बातों का समर्थन करते हुए परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इसके बाद लोग दाह संस्कार करने को तैयार हुए। मामला शांत होने के बाद भी मृतक के घर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में पूरा प्रशासनिक अमला अपर पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर जमा रहा। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया मुकदमें में पहले ही प्राण घातक हमले की धारा बढ़ाई गई थी। अब गैर इरादतन हत्या की भी धारा बढ़ा दिया गया है।

Back to top button