झूम के हुई बारिश से नाले और नालियां उफनाई सड़कों पर भरा पानी

झूम के हुई बारिश से नाले और नालियां उफनाई सड़कों पर भरा पानी

उप्र बस्ती जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। शनिवार को झूम के बारिश हुई। वहीं शहरी क्षेत्र के नाले-नालियां उफना गई हैं। इससे नाले का पानी सड़क पर एकत्र हो गया है। लोगों को सांसत झेलनी पड़ी। लो-लैंड इलाके में ज्यादा देर तक पानी भरा रह जा रहा है। इससे राहगीरों और मोहल्लेवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

रोडवेज से द​क्षिण दरवाजा जाने वाली सड़क

शनिवार 11 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गई जो रुक-रुक कर देर शाम तक होती रही। झमाझम बारिश से शहर के नाले भर गए सड़को पर पानी भर गया। अधिकांश मोहल्ले में पानी भर गया। मालवीय रोड के हाइडिल कालोनी में बारिश का पानी भरा हुआ है। महिला अस्पताल, कोतवाली, नपा गेट के सामने सड़क पर पानी भर गया है। कोतवाली थाना परिसर, मुरलीजोत मुख्य मार्ग, दक्षिण दरवाजा से मंगलबाजार रोड, स्टेशन रोड सरकारी नलकूप के पास सड़क पूरी तरह से डूब गई है।

जिला महिला अस्पताल

इधर आवास विकास कॉलोनी मुख्य मार्ग, ओरीजोत से बेलवाडाड़ी मुख्य मार्ग, बड़ेवन-बांसी मार्ग ओवरब्रिज के पास, मूड़घाट सर्विस रोड, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पानी-पानी हो गया है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी देर तक रुका हुआ है। यही हाल गांवों में भी है। गांव में खेत-खलिहान पानी से लबालब हो गए हैं। गलियों में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों को सांसत हो रही है। कई जगहों पर लोग पानी निकास के लिए पंपिंगसेट लगा रहे हैं। जिले में कुल 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

द​क्षिण दरवाजा चौराहा

Back to top button