पुलिस ने श्मशान घाट से शव उठाया भेजा पोस्टमार्टम हाउस

पुलिस ने श्मशान घाट से शव उठाया भेजा पोस्टमार्टम हाउस

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाने की पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाए गए शव को उठवाकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। हालांकि उसके साले ने हत्या की आशंका जताई है।महसो पश्चिम टोला निवासी बलराम (28) शनिवार को पत्नी की नानी के यहां संतकबीरनगर जिले के मुखलिसपुर में विवाह समारोह में गए थे। रात में ही वह घर लौटे। पत्नी से बताया कि रविवार को वह कमाने के लिए बाहर जाएंगे। घर पहुंचकर बलराम ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद उसका भाई किशन घर आया और उसने बलराम को आवाज लगाई। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर बलराम फंदे से लटक रहा था। रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घाट पर पहुंचे। सूचना पाकर बलराम का साला कमलेश भी पहुंचा और उसने पुलिस बुला ली।थाना प्रभारी लालगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना द्वारा जानकारी मिली थी शव का पोस्टमार्टम हो गया है ।

Back to top button