यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी जीती 8 सीटें, सपा को मिली 2

लखनऊ। यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट गईं. सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला और उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित

8 सीटों पर BJP, 2 सीटों पर सपा प्रत्याशी विजयी

BJP के RPN सिंह और सुधांशु त्रिवेदी चुनाव जीते

BJP के चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह चुनाव जीतीं

अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत, नवीन जैन चुनाव जीते

भाजपा के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ भी चुनाव जीते

सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन चुनाव जीते

सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन चुनाव हारे

राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे.

किसे मिले कितने वोट-

अमरपाल मौर्य को 38 वोट
आलोक रंजन को 19 वोट
जया बच्चन को 41 वोट
तेजवीर को 38 वोट
नवीन को 38 वोट
आरपीएन सिंह को 37 वोट
रामजी लाल को 37 वोट
साधना को 38 वोट
सुधांशु को 38 वोट
संगीता को 38 वोट

 

Back to top button