लखीमपुर के भाजपा विधायक कोतवाली में बरसात में धरने पर बैठे
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा बीती रात बरसते पानी में कोतवाली सदर में रात करीब 12 बजे धरने पर बैठ गए। विधायक ने बताया कि थाने की एलआरपी चौकी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट वअभद्रता की गयी। उनके जाने पर पुलिस ने नही सुनीं। विधायक नाराज होकर कोतवाली आ गए। वहां भी किसी ने नही सुनी। नाराज विधायक बरसात में समर्थको के साथ धरने पर बैठ गए। एएसपी द्वय पवन गौतम व नेपाल सिंह, कोतवाल अम्बर सिंह ने देर तक हंगामे केबाद समझा बुझा कर अनशन खत्म करवाया । कोतवाल ने बताया कि देर रात दो गुटों में झगड़ा हो रहा था। एक गुट के दो लोग एलआरपी चौकी आ गए। झगड़ा बढ़ गया। विधायक जब कोतवाली पहुंचे तो कोतवाल गश्त पर थे।