केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

उप्र बस्ती जिले के केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल बभनगावां वार्षिक उत्सव अटल बिहारी प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उदघाटन सांसद हरीश ​द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
सांसद ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, शंकर जी का डमरू बाजे, गुनगुनाती है ये हवाएं, बापू सेहत के लिए, गोलमाल अगेन, होली विरज में, बलम पिचकारी, कश्मीरी सॉन्ग, राजस्थानी सॉन्ग, तमिल सॉन्ग, सभी राज्यों के प्रचलित गाने पर डांस, हनुमान चालीसा आदि गानों पर मनमोहक डांस प्रस्तुति किया। बच्चों में अलग ही उत्साह नजर आया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र पांडेय ने 51 हजार और सुरेश चौबे ने 21 हजार धनराशि संस्था को दिया। प्रबंधक मधु चतुर्वेदी ने उपस्थित अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। कार्यक्रम में प्रबंधक मधु चतुर्वेदी ने शिल्पा शुक्ला राज श्रीवास्तव उत्कर्ष राज अर्चना राजपूत आदि को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य जयप्रकाश ,उप प्रधानाचार्य गौरी शंकर उपाध्याय, अरविंद मिश्रा, डॉक्टर प्रतिभा शुक्ला, अनुपम ,उमा, रिचा, रीमा, नेहा, अर्चना, शिल्पा, प्रेमलता, जूली, मुस्कान, प्रमिला, प्रतिभा, मधुबाला ,राखी ,ज्योति ,वंदना ,दुर्गा प्रसाद ,प्रांजल जायसवाल ,शुक्ला साक्षी ,ममता ,जय गोपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Back to top button