श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में यूरोलाजी चिकित्सक नियुक्त
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में यूरोलाजी चिकित्सक नियुक्त
उप्र बस्ती जिले में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजो की जरूरतो को देखते हुए । हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जिले में हार्ट और न्यूरो और यूरोलाजी चिकित्सकों की बहुत आवश्यकता थी। इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकोें से सहयोग मांगा है। बताया कि यूरोलाजी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शोभित श्रीवास्तव नियमित सेवायें दे रहे हैं। बताया कि पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट ग्रन्थि में दिक्कत, मूत्र मार्ग में पथरी या ट्यूमर, ब्लेडर के ट्यूमर आदि रोगों के इलाज के लिये अब बस्ती और पूर्वान्चल वासियों को भटकना नहीं पड़ेगा। केन्द्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी सेवायें, आयुष्मान कार्ड की सेवायें हास्पिटल में प्राथमिकता से उपलब्ध है।