यूपी ट्रेड शो की तैयारी को लेकर डीएम ने की मीटिंग
नोएडा।
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्स्पो सेंटर में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो की तैयारी को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को समीक्षा मीटिंग की। कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद श्रेणी के उद्यमियों व निर्यातकों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रर्दशन किया जायेगा, जोकि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के साथ ही अन्तर्राराष्ट्रीय व्यापार के नये क्षेत्रों की संभावना को बढ़ाएंगे। इसलिए इसकी तैयारी को लेकर किसी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए।
बताया कि इस आयोजन में यूपी के सभी सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जायेगें ताकि उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वारा देश-विदेश में विख्यात हो। वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के लिए यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डा धर्मवीर सिंह व अन्य लोग शामिल रहे।