वाराणसी के पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन
नई दिल्ली। वाराणसी के पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। पूर्व सांसद ने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बुके और भाजपा का गमछा देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बनारस से भी बड़ी संख्या में समर्थक भाजपा कार्यालय पहुंचे।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी राजेश मिश्रा को पूर्वांचल में चुनाव भी लड़ा सकती है। खासकर इनके समर्थकों द्वारा भदोही से बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने की बात कही जा रही है।राजेश मिश्रा का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। वे लंबे समय से पार्टी के फैसलों से नाराज चल रहे थे, वहीं अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।