गोण्डा में केसीसी ॠण वसूलने गये प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक व कर्मचारी की पिटाई भाग कर बचाई जान,मुकदमा दर्ज
किसान ने जमीन पर लिया था केसीसी ऋण,एक लाख तेइस हजार रूपए लेने के बाद बेच डाली जमीन वसूली मे कर रहा था आनाकानी
गोण्डा।बैक का ऋण वसूलने गये प्रबंधक के ऊपर बकाये दारा ने पिटाई करते हुए लोहे के राड से बोला हमला बाल बचे भाग कर बचाई जान सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज घायल प्रबंधक व बैक कर्मी का मेडिकल कराते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा गोण्डा के बैक प्रबंधक दीपक मिश्रा बैक कर्मी मनीष कुमार मौर्या के साथ बृहस्पतिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा-बहराइच रोड पर स्थित मुडेरवामाफी गांव में केसीसी ऋण एक लाख तेइस हजार बकाये दार भगवान दास के यहां ऋण वसूली को लेकर पहुंचे थे किसान से बातचीत कर ही रहे थे उसका लडका उत्तेजित होकर हाथा पाई करते हुए पिटाई शुरू कर दी इतना ही नही लोहे के राड से हमलावर होकर दौडा लिया लेकिन दोनो कर्मी किसी तरह भाग कर जान बचाये।
देहात कोतवाली पहुंचकर बैंक प्रबंधक दीपक मिश्रा ने लिखित तहरीर देते हुए यह बताई है की केसीसी कर्ज वसूली के लिए गये थे बैक कर्मी मनीष कुमार मौर्या के साथ इस बीच बकायेदार किसान के बटे ने मारपीट करते हुए हमलावर होकर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। किसी तरह भाग कर जान बचाई है।देहात कोतवाली पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की है।
प्रबंधक ने बताया है किसान ने केसीसी ऋण बिना भुगतान की जमीन भी बेच ली है।
सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया है की प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहात कोतवाली पुलिस को निर्देश किया गया है।