पेड़ से टकराकर कार खाई में पलटी, 6 की मौत हाईवे पर छुट्टा मवेशी को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

पेड़ से टकराकर कार खाई में पलटी, 6 की मौत
हाईवे पर छुट्टा मवेशी को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
मृतक नेपालगंज के त्रिभुवन चौक निवासी
बलरामपुर में रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे वापस
श्रावस्ती : बहराइच बलरामपुर नेशनल हाईवे के इकौना थाना क्षेत्र के एडवापुल के पास हाईवे पर घूम रहे मवेशी को बचाने के प्रयास में एक कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल चालक का इकौना सीएससी में उपचार चल रहा है। नेपाल के नेपाल गंज क्षेत्र के त्रिभुवन चौक निवासी वैभव गुप्ता की बलरामपुर में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में शामिल होकर वे शनिवार शाम को वापस नेपालगंज त्रिभुवन चौक जा रहे थे। बहराइच बलरामपुर नेशनल हाईवे के इकौना थाना क्षेत्र के एडवापुल के पास पहुंचने पर हाईवे पर घूम रहे छुट्टा मवेशी को बचाने के प्रयास में उनकी कार असंतुलित होकर हाईवे किनारे लगे पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक इकौना महिमा नाथ उपाध्याय ने कटर से कार को कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया। घायलों को एंबुलेंस से सीएससी इकौना उपचार के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों, एक महिला, युवती नीती (18) व नीलांश (30) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल वैभव को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल बहराइच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वैभव ने भी दम तोड़ दिया। कार के घायल चालक का उपचार सीएससी इकौना पर चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है सूचना मिलने पर एएसपी प्रवीण कुमार, एसडीएम रामदत्त राम, सीओ संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Back to top button