अयोध्या में सपा सांसद के करीबी द्वारा दुराचार की शिकार बालिका से मिलने राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष पहुँची
इस घटना से समाजवादी पार्टी का चरित्र आया सामने दोनों आरोपी हैं सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी
अयोध्या
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल पहुंची महिला चिकित्सालय। भदरसा गैंगरेप से पीड़ित नाबालिक बच्ची से मिलने पहुंची महिला चिकित्सालय। महिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़ित बच्ची का लिया हाल-चाल। उन्होंने कहा आरोपियों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही। इस घटना से समाजवादी पार्टी का चरित्र आया सामने दोनों आरोपी हैं सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी। सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपियों की कई फोटो हो रही है वायरल पीड़ित नाबालिक का सरकार और बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगी देखभाल। आरोपियों की चाल चरित्र को देखते हुए नाबालिक के गांव में और भी बच्चियों से होगी पूछताछ। ऐसे घिनौने कृत्य को न सरकार माफ करेगी ना समाज। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मिलने के लिए बुलाया है।