आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस -वे पर दुर्घटना में 2 विदेशी समेत तीन की मौत
इटावा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्री समय 22-15 बजे किलोमीटर 125 + 500 पर खरगुआ गांव के पास एक गाड़ी किया डी एल -3ccx 3510 को चालक संजीव कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ई ए 44 / 3 तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविंदपुरी दिल्ली उम्र 40 वर्ष लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रहा था। इसके साथ में राहुल उर्फ देवेंद्र पुत्र ईश्वर सिंह निवासी 653 ब्लॉक एफ डॉक्टर अंबेडकर नगर थाना गोविंदपुरी दिल्ली 62 उम्र 32 वर्ष तथा चार महिलाएं 1- क्रिशटीन उम्र 20 वर्ष 2-आतिफा उम्र 27 वर्ष 3- कुमारी नाज उम्र 30 वर्षपुत्रीगण मुस्तफा निवासी जंगपुरा लाजपतनगर थाना लाजपतनगर दिल्ली मूल निवासी अफगानिस्तान तथा 4-कुमारी कैटरीना उम्र 22 वर्ष पता अज्ञात निवासी रूस हाल पता दिल्ली साथ थे ।
एक्सप्रेसवे पर जैसे ही यह थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचे अचानक चालक द्वारा ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने के कारण उनकी गाड़ी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर छतिग्रस्त हो गई। जिससे उपरोक्त गाड़ी में बैठे 6 लोग घायल हो गए । जिनमें चालक संजीव कुमार कुमार, कुमारी नाज तथा कुमारी कैटरीना गंभीर हालत में है व तीन की हालत सामान्य है। घटना की जानकारी आसपास के राहगीरों ने पुलिस व यूपीड़ा के सुरक्षा कर्मियों को दी सूचना पर सहायक सुरक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह व यूपीडा की एंबुलेंस पहुंची
कुछ देर बाद मनोहर सिंह सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा उपरोक्त सभी घायलों को तीन एम्बुलेंसों से उपचार हेतु सैफई पीजीआई भिजवाया गया।
इलाज के दौरान चालक संजीव कुमार, कुमारी नाज तथा कैटरीना की मृत्यु हो गई है । ये सब लखनऊ में कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहे थे l क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से चौकी कुदरैल भेज दिया गया है। घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष उसराहार एसडीएम सदर, एसडीएम ताखा तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं । कुमारी नाज के भाई को तथा घायल राहुल के भाई को भी घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है।रोड साफ है ।यातायात प्रचलित है।