रायबरेली रेल कोच के दो अधिकारियों समेत तीन को सीबीआई ने पकड़ा, स्टोर सील

रायबरेली। मुंबई सीबीआई की स्पेशल टीम ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) से स्टोर डिपार्टमेंट के दो अफसरों सहित एक स्थानीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मेडिकल चेकअप कराने के बाद मुंबई लेकर रवाना हो गई। सीबीआई के अफसरों ने मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम ने रेल कोच कारखाने के स्टोर विभाग को सील भी किया है लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में दर्ज मुकदमे में कोर्ट में पेशी से पहले आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के स्टोर डिपार्टमेंट के सीडीएमएस रंजीत सिंह, वार्ड ऑफिसर अरविंद कुमार और पूरे जबर सिंह का पुरवा मजरे धनाभाद गांव निवासी रिंकू कुमार का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुंबई की कंपनी से ₹30000 की रिश्वत मांगी
मुंबई की राधिका मेडिटेक ट्रेडिंग कंपनी विभिन्न सरकारी विभागों में फार्मेसी मेडिकल प्रोडक्ट और सेफ्टी गोगल्स सप्लाई करने का काम करती है। सीबीआई मुंबई की एंटी करप्शन ब्रांच में राधिका मेडिटेक के प्रोपराइटर सुधीर सांगले की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 3 महीने पहले मिले ऑर्डर के आधार पर दो किस्म के गागल सप्लाई किए थे। इनमें से एक को रिजेक्ट करके ₹30000 की रिश्वत एक प्राइवेट पर्सन रिंकू कुमार के अकाउंट में मांगी गई। रिंकू ने कंपनी के प्रोपराइटर को अपना अकाउंट नंबर भी शेयर किया था। बताया जाता है कि रिंकू कुमार अधिकारियों से लाइजिनिंग करता है। इसी के माध्यम से स्टोर डिपार्टमेंट के आरोपी अफसर रुपयों का लेनदेन करते थे। सीबीआई की स्पेशल टीम अनीश कुमार के नेतृत्व में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया।
रेलकोच थाने में कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ है।सीबीआई तीन लोगों को पकड़कर ले गयी गई। वह खुद अपने यहां मुकदमा दर्ज करेगी
-अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर, रेलवे थाना, आरेडिका