चुनाव आचार संहिता लागू होने पर नही शुरू होंगे नये कार्य -डीएम अंद्रा वामसी

चुनाव आचार संहिता लागू होने पर नही शुरू होंगे नये कार्य -डीएम अंद्रा वामसी

उप्र बस्ती जिले में डीएम अंद्रा वामसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर नये कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। न ही कोई नयी घोषणा होगी। वे कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की अपूर्ण/ निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। डीएम ने मार्च माह की समाप्ति तक उपलब्ध धनराशि का अधिक से अधिक व्यय करने का निर्देश दिया है। कहा कि जनपद में निर्मित व निर्माणाधीन परियोजनाओं की 50 लाख रुपये से अधिक लागत अपूर्ण/निर्माणाधीन परियोजनाओ की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने विभागीय कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर यूपी सिडकों और यूपी पीसीएल के अधिकारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। अग्निशमन केन्द्र के अनावासीय/ आवासीय भवनों का निर्माण, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र चंगेरवा, राजकीय आईटीआई मरम्मत व रंगाई-पुताई आदि कामों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिया। बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button