पत्रकारिता के बाद राजनीति में आने के बाद  एमएलसी बने धर्मेंद्र सिंह का पत्रकारपुरम में महा-अभिनंदन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह का विधायक के रूप में प्रथम वाराणसी आगमन पर उनकी आवासीय कालोनी पत्रकारपुरम और आसपास के निवासियों की ओर से समारोह स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।कालोनीवासियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने धर्मेन्द्र सिंह के कार्य व्यवहार की सराहना की और उम्मीद जतायी कि प्रदेश, जिला एवं नगर के साथ-साथ आप अपनी कालोनी और आसपास के भी सर्वांगीण विकास के लिए सतत सहयोग देते रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि अपने घर में सम्मानित होना किसी के लिए भी सर्वाधिक गौरव की बात होती है। पत्रकारपुरम के एक-एक निवासी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी की हर सकारात्मक अपेक्षाओं पर सदैव तन,मन,धन से खड़ा रहूंगा। उन्होंने पत्रकारिता के प्रारंभिक काल से राजनीति तक के सफर का संस्मरण भी बताया।कार्यक्रम के संयोजन वरिष्ठ पत्रकार और जन

Back to top button