कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत ढहने के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए जिनमें से दो की मौत
सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख, कहा- मिलेगा मुआवजा
कोलकाता में रविवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत ढहने के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए जिनमें से दो की मौत की जानकारी मिल रही है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गार्डन रीच इलाके में हजारी मुल्ला बागान में स्थित पांच मंजिला इमारत देर रात ढह गयी। इसके बाद मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका के तहत तलाश व बचाव अभियान चलाया गया।फिलहाल 13 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी इलाके में पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। हादसे में 20-25 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मरने वालों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही। इसके बाद मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर तलाश व बचाव अभियान चलाया गया।कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। हमने कुछ लोगों को मलबे में से निकाला है। बचाव अभियान अभी जारी है।” घटनास्थल पर एम्बुलेंस तैनात की गयी हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने पर एक तेज आवाज आयी और पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा।पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं।”उन्होंने कहा, ”मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉल आ रही हैं। कृपया ऐसे किसी दल को भेजिए जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सकें, चाहे दमकल कर्मी हों, पुलिस या कोई अन्य दल।” वहीं पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मरने वालों की पहचान समा बेगम (47) और हसीना खातून (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय नर्सिंग होम में 10, एसएसकेएम अस्पताल में 5 घायल भर्ती हैं. वहीं रेसक्यू टीम ने मलबे से कई लोगों को सकुशल भी बचाया है। मलबे में अब भी 5-6 लोगों के फंसे होने की सूचना है। झुग्गी बस्ती पर गिरा बिल्डिंग का मलबा: पुलिस ने बताया कि गार्डन रीच इलाके में सोमवार देर रात करीब 12:10 बजे एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा बगल की झुग्गी बस्ती में गिरने की सूचना मिली। पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. और राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू काम में लग गई। 10 घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है। हालांकि अंधेरे और कम स्पेस की वजह से तड़के बचाव कार्य में दिक्कत हुई।गार्डन रीच हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. हमारे मेयर, अग्निशमन मंत्री, सचिव और पुलिस आयुक्त, नागरिक, पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन अधिकारी के अलावा एनडीआरएफ, केएमसी और कोलकाता पुलिस की टीमें भी पूरी रात साइट पर हैं और राहत कार्य में लगी हैं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को और घायल व्यक्तियों को मुआवजा दिया जाएगा. इस संकट की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
क्या कहा सुवेंदु अधिकारी ने की अपील: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस हादसे को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘हजारी मोल्ला बागान; गार्डन रीच; मेटियाब्रुज, केएमसी वार्ड नंबर 134 में अवैध रूप से बन रही एक 5 मंजिला इमारत ढह गई है. यह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का इलाका है. मुझे संभावित हताहतों के बारे में कॉल्स आ रही हैं. मैं मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से मौके पर पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन की टीम को भेजने का आग्रह करता हूं. कृपया कोई भी टीम भेजें, चाहे वह अग्निशमन कर्मी हों, पुलिस या कोई अन्य टीम, जो पीड़ितों की मदद कर सके’।लोगों ने लगाया अवैध निर्णाण का आरोप: हादसे की सूचना मिलते ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और अन्य सीनियर अफसर सुबह करीब 1:40 बजे मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे की खबर मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह इमारत अवैध रूप से बन रही थी. लोगों ने इलाके में कई और अवैध निर्माण की शिकायत की।मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ है यह इलाका: यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के नागरिक व़ॉर्ड नंबर 134 में पड़ता है. यहां 2011 से शहर के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का दबदबा रहा है. इसे फिरहाद हकीम का गढ़ भी कहा जाता है। रिपोर्ट अशोक झा