आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रुधौली थाने में समाजवादी पिछड़ा वर्ग के सचिव धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गई है।
प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार के मुताबिक 20 मार्च 2024 को समाजवादी पिछड़ा वर्ग के सचिव और पकरी सोयम के प्रधान धर्मेंद्र चौधरी ने गांव की 160 दलित महिला मतदाताओं को लुंबिनी घुमाया। प्रधान पर आरोप है कि वह सुविधा का प्रलोभन देकर वोट प्रभावित करने की नीयत से दो प्राइवेट बसों में बैठाकर घुमाने ले गए। इस बात की शिकायत पकरी सोयम के बीडीसी राजकुमार पांडेय ने की थी। सहायक रिटर्निंग अफसर व एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। एसडीएम ने पुलिस को धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

Back to top button