उमर बोला- साजिशन हत्या है मेरे अब्बा की मौत
बांदा। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई,बल्कि साजिश के तहत की गयी है। हम इंसाफ के लिए कोर्ट जाएंगे। उमर ने बताया जब मेरे वालिद मुख्तार से फोन पर बात हुई तभी उनकी हालत बेहद खराब थी।
शुक्रवार की सुबह उमर अंसारी और मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज के पीएम हाउस पहुंचे। उनके सामने पंचनामा की कार्यवाही की गई। इसके बाद पांच डॉक्टरों की टीम ने परिजनों की मौजूदगी में मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गयी है। मुख्तार का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान भारी संख्या मे केंद्रीय पुलिस और मंडल के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम हाउस से मीडिया को 200 मीटर दूर रखा गया।
पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव में सुपुर्दे खाक किया जायेगा।
बांदा से गाजीपुर का रूट तैयार
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
बांदा मेडिकल कालेज से 26 गाड़ियों के काफिले के साथ फतेहपुर कौशांबी, प्रयागराज, कोखराज बाईपास से भदोही होते हुए वाराणसी से गाजीपुर मुख्तार अंसारी का शव पहुंचेगा। परिवार की गाड़ियां काफिले के बीच में पुलिस के सुरक्षा घेरे में चलेगी।