अब दार्जिलिंग में 18 फीसदी कट-मणि पर लगेगा रोक, चुनाव बाद सीबीआई करेगी सबका हिसाब : राजू बिष्ट
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग के चौरास्ते पर तिल रखने की जगह नहीं थी। यहां लोग अपने लोकप्रिय गोरखा नेता राजू बिष्ट और विमल गुरुंग को सुनने को बेताब थे। बाबा महाकाल का दर्शन पूजा अर्चना के बाद भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने अपना नामांकन किया और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की हम आपको यह विश्वास दिलाने आए है की अब दार्जिलिंग में 18 फीसदी के कटमणि पर पूरी तरह रोक लगेगा। जिसने भी विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया है उसे या तो पैसा लौटना पड़ेगा या जेल जाना होगा। सभी मामले की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। राजू बिष्ट ने कहा की लोग कहते है की भाजपा ने गोरखा और दार्जिलिंग के लोगों को धोखा दिया। हम बताने आए है की गोरखा और दार्जिलिंग की समस्या का समाधान संवैधानिक तरीके से भाजपा ही हल करेगी। यह विश्वास खुद देश के प्रधानमंत्री ने किया है। हम यह विश्वास दिलाने आए है की भाजपा कभी गोरखाओ पर टीएमसी की तरह गोली नहीं चलवाएगी। भाई को भाई के साथ नहीं लड़वाएगी। केंद्र सरकार हमेशा यहां के लोगों के साथ है और साथ रहेगी। उन्होंने कहा की आज हमारे भाई विमल गुरुंग जिस प्रकार गोरखा की रक्षा के लिए दर बदर की ठोकरें खाते रहे वह समझते है कौन सी पार्टी किसके साथ है। आज उन्होंने गोरखा विरोधी वालों के साथ खुलकर मुकाबला को तैयार है। भूतपूर्व सैनिक हो या यहां की महिलाएं यातनाएं झेली है। राजू बिष्ट ने कहा की यह चुनाव ऐतिहासिक है जिसमे जीत से देश की सीमाएं और सभी समस्याओं का समाधान होगा। जबतक यहां के लोगों को इंसाफ नहीं दिला देता तबतक चुप नहीं बैठने वाला। इस मंच से मन घीसिंग, नीरज जिम्बा समेत कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। रिपोर्ट अशोक झा