बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए गठित की केन्द्रीय प्रवेश समिति

 

वाराणसी: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सुचारू व त्रुटिरहित प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने केन्द्रीय प्रवेश समिति का गठन किया है। महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर भास्कर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में गठित इस समिति को प्रवेश प्रक्रिया और प्रणाली के विकास और इसमें सुधार के साथ-साथ इसके प्रभावी कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। समिति यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, त्रुटि रहित और समयबद्ध रूप से पूर्ण हो तथा अभ्यर्थियों को दिक्कते न आएं। केन्द्रीय प्रवेश समिति को स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध प्रवेश परीक्षा, तथा विशेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश बुलेटिन तैयार करने, तथा विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली के प्रभावी आउटरीच के लिए सहायता वीडियो/ सहायता डेस्क जैसे अन्य सूचना प्रसार उपकरण विकसित करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह विश्वविद्यालय में प्रवेश से संबंधित प्रॉस्पेक्टस, आवेदन पत्र और विज्ञापन भी प्रकाशित करेगी।

प्रो राकेश पांडे (मनोविज्ञान विभाग), प्रो जी पी सिंह (सांख्यिकी विभाग), प्रो राजेश कुमार (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ रजनीश कुमार सिंह (विधि संकाय), डॉ सबीना बानो (महिला महाविद्यालय), डॉ चिन्मय रॉय (वाणिज्य संकाय), डॉ. अनिल कुमार मौर्य (विधि संकाय), डॉ. सर्वेश पांडे (महिला महाविद्यालय), सुश्री सास्वती राय (उप कुलसचिव, परीक्षा नियंता कार्यालय), केंद्रीय प्रवेश समिति के सदस्य बनाए गए हैं। सहायक कुलसचिव (शिक्षण) श्री प्रशांत समिति के सदस्य सचिव होंगे।

इसके अलावा, सीएसी के तीन सदस्यों प्रो. राकेश पांडे, प्रो. जी.पी. सिंह और डॉ. रजनीश कुमार सिंह को विशेष रूप से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button