Basti News: गनेशपुर वार्डों में 4.50 करोड़ से होंगे विकास कार्य

Basti News: गनेशपुर वार्डों में 4.50 करोड़ से होंगे विकास कार्य

उप्र बस्ती जिले नगर पंचायत गनेशपुर के बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सोनमती चौधरी ने की। बैठक के दौरान सदन के पटल पर लाए गए 4.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर सदस्यों ने अपनी सहमति दी। इस बजट से नगर पंचायत का विकास होगा।शिविर कार्यालय पर आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों और मुख्य मार्ग से लेकर धार्मिक और सामुदायिक स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि बिन्दुओें पर चर्चा हुई और विचार कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर पंचायत में पार्क, ओपेन जिम और स्टडी सेंटर का निर्माण कराये जाने पर सहमति बनी।
चेयरमैन सोनमती चौधरी ने कहा कि गनेशपुर नगर पंचायत को संसाधनों से लैस करने की दिशा में निरन्तर प्रयास जारी है। बोर्ड की बैठक के बाद पूर्व विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दयाराम चौधरी ने कहा कि विकास के लिए अनेक प्रस्ताव भेजे गए हैं। ईओ अजय पांडेय ने कहा कि सदस्यों की समस्याओं का पिस्तारण किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से सभासद रेशमा देवी, निर्मला देवी, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मो. फरहान, इन्द्रजीत यादव, मो. फारूक, सुमन, गणेश कुमार, शिवनरायन, दुर्गेश, पूजा, सुनीता देवी, लालचंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button