अयोध्या में जमीन बंटवारे में चार भाइयों में संघर्ष,एक की मौत

अयोध्या जिले में थाना कुमार गंज कै बघौड़ा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर चार भाइयों मे संघर्ष हो गया जिसमे लाठी चलने से बड़े भाई विजय कुमार की मौत हो गई ।मजे कि बात यह है कि पिता के सामने जमीन को लेकर चारो भाई आपस मे भिड गए।आरोप है कि खूनी संघर्ष, में भाई ने भाई की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। झगड़े में दो भाई एक तरफ, दो भाई दूसरी तरफ रहे। सबसे बड़े भाई विजय मौर्य की मौत हो गई।, अन्य सभी भाइयों को लगी हलकी-फुलकी चोटें लगी हैं,। आरोपी मौके से फरार,है। पुलिस आरोपितों की कर रही है,।

Back to top button