26 के बाद सेंट्रल फोर्स चली जायेगी तब क्या होगा, इस बात को ध्यान में रखना : टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान 

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल की उत्तर दीनाजपुर की चोपड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक हमीदुल रहमान का एक बयान चर्चा में है, जिसमें वो खुलेआम धमकी दे रहे हैं। टीएमसी विधायक रहमान ने धमकाते हुए कहा है कि 26 तारीख को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी, उसके बाद हमारी फोर्स के साथ ही रहना है।इसको लेकर राजनीति गरमा गई है। यह क्षेत्र दार्जिलिंग और राजगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी विधायक रहमान ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के कुछ लोग ताक में हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक है। उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है। अगर बीजेपी, कांग्रेस या सीपीएम के लोगों ने कुछ किया, तो हम उसका जवाब देंगे। रहमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के लोगों से अनुरोध करता हूं कि अपना कीमती वोट बर्बाद न करें। कोई बदनामी न करें। 26 अप्रैल को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी। उसके बाद हमारी ही फोर्स रहेगी तो अगर उनके साथ कुछ होता है तो फिर उन्हें शिकायत करने या केस दर्ज करवाने के लिए नहीं आना चाहिए। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में सेंट्रल फोर्स की 150 से ज्यादा कंपनियां तैनात हैं। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में रायगंज सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। उत्तर दीनाजपुर रायगंज लोकसभा में ही आता है। वोटिंग होने के बाद सेंट्रल फोर्स की कंपनियां यहां से चली जाएंगी। हमीदुल रहमान 2001 में पहली बार चोपड़ा सीट से विधायक चुने गए थे. 2006 के चुनाव में वो कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए थे। इसके बाद 2011 से लगातार तीन बार से वो यहां से जीतते आ रहे हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में हमीदुर रहमान ने बीजेपी के शाहीन अख्तर को 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. उस चुनाव में उन्हें 61 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button