नक्सलबाड़ी में सूर्या फाउंडेशन द्वारा किया सामूहिक वृक्षारोपण
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी स्थित भारत नेपाल सीमांत लालजी जोत ग्राम वासियों के साथ मिलकर सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इसको लेकर कमल दहल ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा देश भर में चल रहे वृक्षारोपण महा अभियान के तहत आज नक्सलबाड़ी के लालजीजोत में 101 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया। भीखपुरी गोस्वामी लाल ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन ग्राम विकास का कार्य पिछले 27 वर्षों से कर रही है। इसमें शिक्षा संस्कार स्वास्थ्य समरसता स्वावलंबन पर्यावरण इसके प्रमुख आयाम है। पर्यावरण गतिविधि के तहत देशभर में एक लाख से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सूर्य फाऊंडेशन सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर रही है अपना गांव तभी हरा भरा बन सकता है। जब गांव के सभी नागरिक मिलकर उसे दिशा में प्रयास करेंगे। यदि एक व्यक्ति एक पेड़ प्रतिवर्ष लगते हैं तो आने वाले दिनों में हमारा गांव हरा भरा हो जाएगा। एक गांव से एक राज्य और एक राज्य से एक देश हरा भरा हो सकता है। अतः आप सबसे आग्रह है कि परिवार के एक सदस्य पेड़ लगाकर परिवार के एक सदस्य की भांति उसका संरक्षण करें जिससे आने वाली हमारी पीढ़ी ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में नहीं आए वृक्षारोपण आज के समय की मूलभूत आवश्यकता है। इसकी पूर्ति सब मिलकर एक साथ कार्य करने से ही संभव है आज जो हम पेड़ लगा रहे हैं की आने वाले समय में विशाल आकार धारण करके छाया, लकड़ी, चारा, ऑक्सीजन सहित अनेक जीवनोपयोगी वस्तुएँ मनुष्य को उपलब्ध कराता है आप सबसे आग्रह है कि आप अधिक अधिक वृक्ष लगाकर इनका संरक्षण करें लालजी जोत गांव के युवाओं ने अपने घर से फावङा कुदाली, गेंती आदि लाकर गड्ढे खोदकर कर वृक्ष लगाए तो गांव के ही सेवाभावी ने वृक्षों को सहारा देने के लिए बांस उपलब्ध करवाएं। आज के कार्यक्रम में भीख पुरी गोस्वामी जोन प्रमुख सूर्या फाउंडेशन , कमल दहल, अजय कुमार मुन्ना,विश्वजीत राय, तपन राय, चित्र राय सहित अनेक ग्रामवासियों की सहभागिता रही। इसके पहले भी सूर्या फाउंडेशन ने नेपाल बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम चलाया। बड़ा मनीराम सूर्या फाउंडेशन के भैया बहनों ने नेपाल बॉर्डर पर स्थित एस एस बी कैंपों में जाकर जवानो की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया इस अवसर पर भीख पुरी गोस्वामी ने कहा कि भारत की संस्कृति मैं त्योहार और पर्वों का अनूठा संगम है प्रत्येक पर्व हमें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं रक्षाबंधन अपने कर्तव्यों को याद दिलाने वाला पर्व है रक्षा सूत्र के माध्यम से हम संकल्प बद्ध होते हैं कि किसी भी प्रकार की विपत्ति आने पर मैं सदैव साथ में खड़ा रहूंगा और दिखे रहूंगा इसके पश्चात मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद सुरेश छेत्री के स्मारक पर जाकर भी भैया बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा कार्यक्रम में भीख पुरी गोस्वामी ,कमल दहल, भुवन माझी देबू न्यूपानी, रतन दास सहित अनेक संस्कार केंद्र के अनेक भैया बहनों की सहभागिता रही।