युवक ने कुआनो पुल से नदी में लगाई छलांग, हुई मौत
युवक ने कुआनो पुल से नदी में लगाई छलांग, हुई मौत
उप्र बस्ती जिले के लालगंज कस्बे के पास कुआनो पुल से एक 26 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच रेस्क्यू टीम ने नदी में युवक की तलाश कर उसे बाहर निकाला। नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक की पहचान लालगंज थानाक्षेत्र के चौबाह निवासी संतोष (26) के रूप में की है। संतोष मजदूरी और पल्लेदारी का काम करता था।परिजनों के मुताबिक संतोष अचानक किसी बात पर नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी से निकलवा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीओ क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन पौने पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि लालगंज पुल से कुआनो नदी में एक युवक कूद गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर गोताखोरों की मदद से चौबाह गांव निवासी संतोष के शव को बाहर निकलवाया। घटना की वजहों की जानकारी पुलिस को ओर से जुटाई जा रही है।