वाराणसी में 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार,अक्सर रहते थे पुलिस के इर्द-गिर्द

वाराणसी में पकड़े गए फर्जी न्यूज़ चैनल की आड़ में खबर चलाने का रोब दिखा कर अवैध धन उगाई करने वाले गैंग के नौ लोग गिरफ्तार सभी लोग थे यूट्यूब पर।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लंका कोतवाली अंतर्गत पकड़े गए फर्जी न्यूज़ चैनल की आड़ में  9 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।सभी लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ।उक्त लोगो  द्वारा लगातार रात में घूमने की सूचना मिल रही थी।खबर के नाम पर यह सभी रात में निकलते थे सभी फर्जी चैनल के पत्रकार इनोवा कार में बैठे थे।इनके पास से एक वाकीटाकी भी बरामद हुआ है।यह चौकी और पुलिस बुथ पर जाकर फैंटम में चल रहे पुलिस कर्मियों का लोकेशन पूछते थे।पुलिस के अनुसार यह लोग गौ तस्करों से मिलकर पुलिस की लोकेशन जानकर गाड़ी पास कराते थे सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वाराणसी।फर्जी पत्रकारों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, क्राइम प्रभारी सुहैल अहमद, चौकी प्रभारी रमना अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद राय, कांस्टेबल ऋषिकेश राय, कांस्टेबल चन्दन पाण्डेय, कांस्टेबल दीपक मौर्य, कांस्टेबल शुभम तिवारी, कांस्टेबल चंद्रशेखर मिश्रा व कांस्टेबल चंदन सिंह शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र सोनकर हबीबपुर कैंट,लाल बाबू सोनकर नई बस्ती लहरतारा, दिलीप कुमार छित्तूपुर सिगरा, प्रकाश शर्मा नई बस्ती लहरतारा, गौरव कुमार भारती नई बस्ती लहरतारा, आकाश कुमार गौतम नई बस्ती लहरतारा, अनिल कश्यप नई बस्ती लहरतारा, मृदुल कुमार तिवारी उर्फ आकाश न्यू कॉलोनी ककरमत्ता,श्रवण कुमार नई बस्ती लहरतारा निवासी शामिल हैं।सभी वॉकी- टॉकी से लैस रहते थे। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी पशु तस्करों का गाड़ी भी पार करवाते थे। इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button