भाजपा का संकल्प पत्र यानि मोदी की गारंटी, जन विकास से राष्ट्र विकास का है प्रण
नई दिल्ली: भाजपा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा और छात्रों के लिए भी कई वादे किए हैं। ‘संकल्प पत्र’ में पार्टी ने एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी लागू करने पर कहा है, “हम प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक योग्यता, क्रेडिट स्कोर और प्रमाणपत्र आदि को संग्रहीत करने के लिए स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (एपीएएआर) के माध्यम से ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के 100% कार्यान्वयन को प्राप्त करेंगे।” पार्टी के घोषणा पत्र में लिखा है, “हम प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर सुनिश्चित करेंगे।भाजपा के दार्जिलिंग उम्मीदवार सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि इस संकल्प पत्र में ‘आयुष्मान भारत’ योजना के विस्तार और बेरोजगारी को समाप्त करने की बात कही है।आइए जाने 20 बड़ी घोषणाएं..
-80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2020 से जारी मुफ्त राशन अगले 5 साल तक जारी रहेगा।
-आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य इलाज जारी रहेगा।
-आगामी पांच सालों में 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया।
-सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकना के लिए सख्त कानून बनाएगी नरेंद्र मोदी सरकार। इस कारण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दी जा सकेगी।
-अगर पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो सरकार के जरिए बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक पोर्टल शुरू करने का वादा किया।
-पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुचाएंगे।
-मछली उत्पादन और सीफूड निर्यात बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार करने की बात मोदी सरकार ने संकल्प पत्र में कही है।
-साथ ही मछली पालन में तटीय और जलीय प्राणियों के रोगों से निपटने, मछलियों के खाने एवं उनके विकास की जांच के लिए तकनीकी का उपयोग करेंगे। मछली पालन और एक्वाकल्चर के प्रबंधन के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरू होगा।
-छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के विकास के लिए एक मजबूत और सरल डिजिटल क्रेडिट उपाय विकसित करने के लिए डिजिटल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने का वादा किया है।
-छोटो व्यापारियों और एमएसएमई को साइबर खतरों और धोखाधड़ी से बचाने के लिए सार्वजनिक साइबर सुरक्षा प्रोडक्ट्स का एक इकोसिस्टम मोदी सरकार अगले 5 सालों में बनाएगी।
-जनजाति बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने और जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे और सिकल सेल रोग उन्मूलन पर विशेष ध्यान देंगे।
-वैश्विक स्तरीय निर्माण का टॉय एक्सपोर्ट हब बनाएंगे। कुशल कार्यबल और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के बल पर नवाचार से उच्च गुणवत्ता वाले खिलौनों का उत्पादन करेंगे।
-भाजपा सरकार ने ट्रांसजेंडरों की जरुरतों को पूरा करने के लिए गरिमा ग्रह के नेटवर्क का विस्तार की बात कही। देश भर में ट्रांसजेंडर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पहचान पत्र जारी होगा। इनका इलाज आयुष्मान भारत के अंतर्गत होगा।
-अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, कोलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर, वन फ्यूचर एलायंस, ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस और बिग कैट एलायंस जैसे पारस्परिक हित (म्यूच्यूअल इंटरेस्ट) के क्षेत्रों में समान विचारधारा वाले देशों का नेतृत्व करना जारी रहेगा। रिपोर्ट अशोक झा