नहर की सफाई किए बिना हड़पे 19.40 लाख
नहर की सफाई किए बिना हड़पे 19.40 लाख
उप्र बस्ती जिले में विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र की तीन ड्रेनों की बिना सफाई कराए ही 19.40 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया है। ड्रेन की सफाई न होने के कारण ड्रेन झाड़ियों से पटी पड़ी है, इसमें पानी आने पर वह ओवरफ्लो हो जाती है। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत अधिकारियों से की है। सहायक अभियंता सरयू नहर खंड-चार अजय कुमार ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है। सोमवार को मैं स्वयं जांच करूंगा। अगर सफाई नहीं हुई है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विकास क्षेत्र अंतर्गत तीन ड्रेन लखना, सेवरालाला, लक्ष्मनपुर मुनियांव ड्रेन की सफाई के नाम पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 19.40 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया है। लखना, गोपालपुर, मलौली गोसाई, सिटकहा सहित अन्य गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रेन गंदगी और कंटीली झाड़ियों से पटी है। वर्षों से सफाई न होने से नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुच पाता है। वहीं दूसरी ओर ड्रेन की फर्जी सफाई के नाम पर विभाग के जिम्मेदार ठेकेदारों से मिलकर हर वर्ष सरकारी धन लूट लेते है।