कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दुबई से डिपोर्ट करते हए एसटीएफ गुड़गांव को मिली कस्टडी, लाया गया भारत
गुड़गांव। दुबई में बैठकर करोड़ों की चोरी कराने वाला शातिर अपराधी को भारत लाया जा रहा है। कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दुबई से डिपोर्ट करते हए एसटीएफ गुड़गांव को मिली कस्टडी। बुधवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया लगरपुरिया को। दिल्ली स्पेशल सेल और गुड़गांव एसटीएफ के बीच कई घंटे चली बातचीत। दोनों ही लगरपुरिया को अपनी कस्टडी में लेने की जिद पर अड़े थे। गौरतलब है खेड़की दौला एरिया के फ्लैट से करोड़ों की चोरी विकास लगरपुरिया ने ही अपने गुर्गे भेज कराई थी।