बाँदा जेल में मुख्तार अंसारी के बैरक की तलाशी लेने आधी रात को पहुँचे डीएम एसपी, तीन घंटे तक चली जांच

 

बांदा के एसपी अभिनंदन और डीएम दीपा रंजन मंगलवार की रात अचानक भारी पुलिस बल के साथ यहां के मंडलीय कारागार पहुंचे। जेल के अंदर एक एक बैरक की सघन तलाशी ली गयी। माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक को भी सुरक्षाकर्मियों ने खंगाला। सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद मुख्तार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम से देखा गया। यह कार्रवाई रात को लगभग 2 बजे तक चलती रही। इस दौरान छापामार कार्रवाई में पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तुयें नहीं मिली है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि रात लगभग 11.30 जिला अधिकारी के साथ हमने जेल का औचक निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के दौरान जेल की सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बैरक को भी खंगाला गया। साथ ही जेल के सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। कंट्रोल रूम से मुख्तार अंसारी की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि डीएम के साथ हम समय पर समय पर जेल का औचक निरीक्षण करते रहते हैं। यह निरीक्षण भी इसी कार्रवाई का हिस्सा है।
एसपी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान जेल के अगल-बगल रहने वाले व्यक्तियों की गतिविधियां और नए व्यक्तियों की जानकारी भी हासिल की गई। इसी तरह जेल में बंदियो से मिलने वाले व्यक्तियों के बारे में जेल के अधिकारियों से बातचीत की गई। एसपी ने बताया कि जेल अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना आईडी प्रूफ के किसी व्यक्ति की बंदियों से मुलाकात न कराई जाए। जेल में मिलने आने वाले व्यक्तियों में अगर किसी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आए तो उसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर या पुलिस अधीक्षक कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्वीकार किया कि छापामार कार्रवाई करीब 2 से ढाई घंटे तक चली लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button