गोण्डा में आग से 20 घर 30 मवेशी जलकर राख
अज्ञात कारण से लगी आग 20 घरो सहित 30 मवेशी जलकर राख,नगदी सहित लाखो का नुकसान
दो घंटे देर से पहुंचने अग्निशमन कर्मियो पर गुस्साए ग्रामीणो ने जमकर किया पथराव भाग कर बचाई जान
एसडीएम व क्षेत्रीय विधायक के पहुचने के बाद स्थिति हुई सामान्य
गोण्डा।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरथरी के सूर्यवंश पुरवा मे अज्ञात कारणो से लगी आग के चलते 20 घरो सहित तीस मवेशी जलकर राख हो गये नगदी सहित लाखो रूपये के सामान नुकसान हुआ।गुस्साए ग्रामीणो ने घंटो लेट पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियो पर पथराव कर दिया है सूचना पर पहुंचे एसडीएम व विधायक के काफी मानमनौवल के बाद स्थित सामान्य हुई है।
बताते चले की करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरथरी के सूर्यवंश पुरवा मे बुधवार दिन के लगभग ग्यारह बजे रौनक अली नामक व्यक्ति के घर मे अचानक आग लग गयी। जबतक लोग कुछ समझ पाते की तेज हवा के चलते आग एक घर से दूसरे घर मे तांडव मचाते हुए आगे बढने लगी।देखते ही देखते बीस घरो को अपने आगोश मे ले लिया।
लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन घंटो देर पहुंचा इस बीच ग्रामीण काफी उत्तेजित हो गये। फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया। अग्निशमन दल के कर्मचारी वाहन छोड़कर भागने लगे।
आग लगने की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मी,चौकी प्रभारी आलोक कुमार राव सहित एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव गुस्साए ग्रामीणो का काफी मानमनौवल कर स्तिथि सामान होने पर फायर ब्रिगेड ने राहत बचाव शुरू कर आग को किसी तरह नियंत्रण मे किया है।
आग से रौनक अली,रानी,गुड्डू,बाबू,राजू,राम किशन,दुर्गा प्रसाद,कौशल किशोर,उमर मोहम्मद,समीना,साहिना,ननकई,आबिद,मुश्ताक,डिप्टी सिंह,शाहिद जाहिर,रहीम अली,जाकिर हुसैन सहित बीस लोगो के घर सहित लाखो के नगदी घर के बहुमुल्य जेवरात सहित घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। गुड्डू की दस मवेशी,बाबू की पांच मवेशी,राजू की दस मवेशी,आबिद की 7 मवेशी भी आग से जलकर राख हो गये है।
आग लगने की खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह भी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढस बधाते हुए मवाजे के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियो से बात की है।
लोगो की माने तो आग लगभग ग्यारह बजे लगी थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाडी लगभग एक बजे पहुंची है जिस गांव मे आग लगी थी वहा से करनैलगंज की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है बीस किलोमीटर दूरी तय करने मे फायर ब्रिगेड को दो घंटे लगे थे जिससे ग्रामीण काफी उत्तेजित हो गये फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंचते और पथराव शुरू कर दिया जिससे फायर ब्रिगेड कर्मी भाग खडे हुए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी व एसडीएम तथा विधायक के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो पायी है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया है नुकसान का आंकलन करा लिया गया है जल्द ही राहत दिलाया जायेगा।