बस्ती जिले में आग लगने से किसान की झुलसकर मौत 144 बीघे फसल,20 घर जलकर राख
बस्ती जिले में आग लगने से किसान की झुलसकर मौत 144 बीघे फसल,20 घर जलकर राख
उप्र बस्ती जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग में एक वृद्ध किसान व आठ बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। 14 गांव के करीब 20 किसानों की 140 बीघे गेहूं और करीब चार बीघे गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। कच्चे पक्के मिलाकर 20 घर भी आग की चपेट आकर जल गए। सोनहा थानाक्षेत्र के बैदौली पिरैला गरीब गांव में अचानक आबादी के बीच एक घर में आग लगी। गांव के लोग बकरी, मवेशी आदि लेकर जान बचाकर घरों से भागने लगे। इस दौरान गांव के बुधिराम शर्मा 65 घर के बगल स्थित बगीचे में घुस गए।
जहां चौतरफा आग से घिरने की वजह से बुधिराम की झुलसकर मौत हो गई। उधर, कलवारी थाना क्षेत्र के राजपुर बैरिहवांं गांव के सीवान में 80 बीघा गेहूं की फसल और रिहायशी घर जल गए। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जिनवा गांव के सीवान में गेहूं के डंठल छावनी थाना क्षेत्र के सोनबरसा ग्राम पंचायत के बबुरहवा गांव में छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कलवारी थाना क्षेत्र के बैलाछ सीवान में आठ बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। रुधौली तहसील क्षेत्र के बांसखोर कला में दो रिहायशी घर समेत सैकड़ों बीघा गेहूं के डंठल जलकर राख हो गया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के माझा अखनपुर गांव में रिहायशी झोपडी जल गई। इसी थाना क्षेत्र के भदना व पिपरौला गांव के सिवान में गन्ना जल गया। लालगंज थाना क्षेत्र के हटवा में छप्पर का घर जलकर खाक हो गए। कलवारी के राजपुर बैरिहवां, मंथरपुर ,रामपुर ,देवरिया तथा मदनपुर गांव के सिवाऩ में करीब 10 किसानों का 40 बीघा गेहूं जल गया।