BSP आंवला प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन बचाने में कामयाब रही

बरेली- आंवला, बरेली से BSP प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त, बरेली से BSP प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त , आंवला से BSP प्रत्याशी सईद आबिद अली का पर्चा निरस्त, दस्तावेज में कमी होने के चलते पर्चा निरस्त किया गया, आंवला से 2 BSP प्रत्याशी होने की वजह से मामला फंसा, BSP प्रमुख ने आबिद अली को अधिकृत प्रत्याशी बताया था, BSP जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने आयोग से शिकायत की, फर्जी BSP प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी. बसपा के नेताओं ने कोतवाली थाने में दी तहरीर, बसपा के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली में दी तहरीर, कथित प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ दी तहरीर,फर्जी सिंबल और लेटर को लेकर कोतवाली में दी तहरीर, कल सत्यवीर ने बसपा प्रत्याशी के रूप कराया है नामांकन, कथित प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग , BSP से आबिद अली ही है अधिकृत प्रत्याशी- जिलाध्यक्ष , पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज करने का दिया आश्वासन, कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट का मामला.

*अपडेट*

BSP तमाम विरोध, शिकायत, आपत्ति के बाद आंवला प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन बचाने में कामयाब रही। जिस दूसरे व्यक्ति सत्यवीर सिंह ने खुद को BSP प्रत्याशी बताया था, उसके खिलाफ बरेली पुलिस में बसपाइयों ने शिकायत दर्ज करा दी है।

Back to top button