वाराणसी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया श्री काशी नट्टूकोट्टई नगर क्षत्रम धर्मशाला का भूमि पूजन
वाराणसी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया श्री काशी नट्टूकोट्टई नगर क्षत्रम धर्मशाला का भूमि पूजन
वाराणसी पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
श्री काशी नट्टूकोट्टई नगर क्षत्रम धर्मशाला का किया भूमि पूजन
10 मंजिल के इस धर्मशाला में 135 कमरे होंगे
डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा धर्मशाला
अक्टूबर 2025 में धर्मशाला को श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा
दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए काशी में बनाया जा रहा है धर्मशाला
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में आते हैं दक्षिण भारतीय श्रद्धालु
वाराणसी के सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने क्षत्रम की जमीन पर बनेगा 10 मंजिला धर्मशाला