मंगलवार के दिन मनाया जाएगा हनुमान जयंती,भक्तों की होगी आशा पूरी
चैत्र पूर्णिमा मंगलवार 23 अप्रैल को भक्त शिरोमणि संकटमोचक विपतभंजक भगवान श्रीहनुमानजी का जन्मोत्सव है को ध्वजारोहण एवं पूजनादि प्रातः।सूर्योदयोपरांत किसी भी समय किया जा सकता है, किंतु सर्वोत्तम मुहूर्त दिवा 8:33 बजे से दिवा 1:19 बजे तक है। पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था।मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव अपने आप में एक अहम संयोग है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान की पूजा करने से जीवन में सभी परेशानियां दूर होंगी।
पंडित अभय झा ने बताया कि कई साल बाद हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रहा है। मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। हनुमान जयंती पर इस वर्ष कुछ खास संयोग भी बन रहे हैं। हनुमान जी का जन्म मंगलवार और चित्रा नक्षत्र में हुआ था। जो इस वर्ष की हनुमान जयंती पर भी बन रहा है। इसके अलावा मंगल ग्रह इस दिन मित्र राशि मीन में प्रवेश करेंगे। इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि आएगी। साथ ही जीवन के कहल दूर होंगे। हनुमान जयंती पर करें ये खास उपाय: हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर अर्पित करें। साथ ही 108 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इससे सभी प्रकार के संकट दूर होंगे।
आर्थिक तंगी अथवा करियर से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन तेल का दीपक जलाएं। उसमें दो लौंग डालकर हनुमान जी की चरणों में अर्पित करें। इससे करियर और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। कानूनी मामलों में उलझें हैं अथवा कोई सरकारी कार्य अटका है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को लाल चोला अर्पित करें। शनि दोष अथवा मंगल दोष से मुक्ति चाहिए तो हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंगबली का आशीर्वाद मिलेगा।रिपोर्ट अशोक झा