बाइक बचाने के चक्कर में पलटी डीजे लदी पिकअप पांच घायल
बाइक बचाने के चक्कर में पलटी डीजे लदी पिकअप पांच घायल
उप्र बस्ती जिले के रामजानकी मार्ग पर लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास रविवार की रात करीब नौ बजे अचानक बाइक सामने आने की वजह से डीजे लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप पर सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें चार संतकबीरनगर के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी कुदरहा भिजवाया। यहां मेडिकल स्टॉफ न होने की वजह से घायलों को सीएचसी बहादुरपुर भेज दिया गया। घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बतादे कि रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव से बरात संतकबीरनगर जिले के शिवबखरी गांव जा रही थी। गांव से बरात विदा कराकर डीजे लदी पिकअप जैसे ही संतकबीरनगर जाने के लिए रामजानकी मार्ग पर चढ़ी, तभी अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर रामजानकी मार्ग पर पलट गई। हादसे में छोटू (17) पुत्र अर्जुन, सूरज (21) पुत्र सुरेश, जयप्रकाश (17) पुत्र राधेश्याम, सुरेंद्र (18) पुत्र विश्वनाथ निवासी कुड़वा थाना धनघटा संतकबीरनगर घायल हो गए। जबकि एक अन्य को हल्की चोट आई हैं। घायलों में तीन को सीएससी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पिकअप को रोड से हटाकर रामजानकी मार्ग पर आवागमन बहाल कराया।